Posts

Showing posts from 2023

मियावाकी जंगल Miyawaki Forest (Japanese technique for dense forest in small area by Akira Miyawaki)

Image
 Miyawaki Forest - a Japanese technique for the dense forest in a small area pioneered by Japanese botanist Akira Miyawaki मियावाकी वन क्षेत्र, छोटे से क्षेत्र में घना जंगल मियावाकी जंगल, जापानी वनस्पतिशास्त्री अकीरा मियावाकी द्वारा विकसित एक तकनीक अकीरा मियावाकी कौन है  ? जापान के विख्यात वनस्पति शास्त्री,जिन्होने छोटे जगह में घने वनीकरण की तकनीक को विकसित किया मियावाकी  वन क्षेत्र क्या है ? मियवाकी वनीकरण की एक तकनीक है, जिसमें देसी किस्म के पेड़ पौधे बहुत पास-पास (घने) लगाए जातें हैं! कुछ समय की देखभाल के बाद, यह वन क्षेत्र आत्मनिर्भर होता है! वन 10 गुना तेज़ी से बढ़ता है, 30 गुना घना होता है! यह वन क्षेत्र छोटी जगह (100 वर्ग मीटर) में भी लगाया जा सकता है मियावाकी वन के क्या फायदे हैं  ? मियवाकी तकनीक से लगाए जंगल 10 गुना तेज़ी से बढ़ते है और 30 गुना घने होते है (इतने घने होते हैं की कोई भी आदमी या जानवर जंगल से नही गुजर सकता)! जल्दी बढ़ने के कारण इनका रखरखाव की आवश्यकता नही होती! यह प्राकृतिक जंगल की तरह बढ़ते हैं! देसी किस्म के पेड़ पौधे जो ...