Posts

Showing posts with the label Shiv Taal

Shiv Taal and Achaleshvar Mahadev Temple

Image
शिव-ताल एवम् अचलेश्वर महादेव मंदिर ब्रज क्षेत्र में बहुत से वन समाहित है! यह बात अलग है की अब यह कृष्ण कालीन वन अपना अस्तित्व एवम् महत्व खोते जा रहे हैं! इस वनों एवम् मंदिरो से जुड़े कुंड एवम् सरोवरों का भी अपना ही महत्व है! किसी समय, प्रत्येक मंदिर एवम् वन में कम -से-कम एक कुंड या सरोवर तो था ही! प्रत्येक धार्मिक स्थान का अपना एक कुंड अवश्य होता था! (दक्षिण के मंदिरों में अभी भी अपना एक कुंड अवश्य होता है, जिसे कल्याणी पुकारते हैं! ) शिव-ताल इन्ही बचे हुए कुंडों मे से एक है! चौकोर, हमेशा पानी से भरा रहने वाला, एवम् बहुत गहरा यह कुंड बहुत ही खूबसूरत है! यह संरक्षित कुंड मथुरा शहर में स्थित है! शिव-ताल एवम् कंकाली टीला आस-पास ही स्थित है! शिव-ताल प्रांगण में अचलेश्वर महादेव का मंदिर भी स्थित है! शिव-ताल के टीन तरफ उँची चारदीवारी एवम् निकास द्वार हैं! चौथी तरफ गायों के लिए गौ-घाट है! यहीं पर दो शिलालेख स्थापित हैं, एक संस्कृत में, दूसरा फ़ारसी में! इन शिलालेखों के द्वारा यह पता चलता है कि, बनारस के राजा श्री पाटनीमल ने सन १८०७ में इस कुंड का जीर्णोद्धार कराया था! राजा श्...